इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता MXmoto ने भारत में अपनी लॉन्ग रेंज क्रूजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल M16 को लॉन्च कर दिया है

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता MXmoto ने भारत में अपनी लॉन्ग रेंज क्रूजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल M16 को लॉन्च कर दिया है 

यह कंपनी की रफ एंड टफ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसपर कंपनी 8 साल की वारंटी दे रही है

कंपनी का दावा है कि ये बाइक बिल्कुल नई हाई क्वालिटी इलेक्ट्रिक बाइक है

MXmoto ने M16 ई-बाइक की बैटरी पर 8 साल की वारंटी दी है

इसके अलावा मोटर पर 80,000 किलोमीटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी दी गई है

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस ई-बाइक की शुरुआती कीमत 1,98,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्जिंग में 160-220 किमी की दूरी तय कर सकती है

हर चार्ज पर यूजर के 1.6 यूनिट बिजली की खपत होगी और 3 घंटे से कम समय में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज हो सकती है

इलेक्ट्रिक बाइक में 4,000 वाट का BLDC हब मोटर दिया गया है, जो कि 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है

ऐसे ही Bike & Car की ख़बर के लिए हम से जुड़े