Thar Earth Edition कीमत 15.40 लाख से शुरू

Thar Earth Edition कीमत 15.40 लाख से शुरू

महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी थार को एक नए एडिशन के साथ लॉन्च कर दिया है।

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन पेट्रोल डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ केवल LX हार्ड टॉप वैरियंट में ही उपलब्ध है।

महिंद्रा थार वर्तमान में भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा प्रचलित और पॉपुलर ऑफ रोडिंग लाइफ स्टाइल एसयूवी है। 

थार अर्थ एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 15.40 लाख रुपए से 17.60 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।

इसकी कीमत नॉर्मल वेरिएंट की कीमत से ₹40,000 प्रीमियम है।

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन में एक नया डेजर्ट फ्यूरी रंग विकल्प के साथ और भी कई परिवर्तन देखने को मिलते हैं।

साइड में बी पिलर्स के पास अर्थ एडिशन की बैचिंग मैट ब्लैक फिनिश मैं दिया गया है।

इसके अलावा भी नया सिल्वर एलॉय व्हील्स के साथ ORVM और ग्रिल में बेंज रंग विकल्प मिलते हैं।

ऐसे ही Bike & Car की ख़बर के लिए हम से जुड़े