2024 Bajaj Pulsar N150: इस बाइक में 149.68 CC एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर देखने को मिलती है जो 14.5 PS @ 8500 rpm की अधिकतम पावर जेनरेट करती है यह बाइक 14 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है
बजाज मोटर के तहत 2024 में 2024 Bajaj Pulsar N150 को एक आधुनिक डिजाइन के साथ अपग्रेड करके भारतीय बाजार में लाया गया है जिसकी मुकाबला भारत के 150 सीसी सेगमेंट के कई धुरंधर बायको के साथ होने वाली है
हम सभी जानते हैं बजाज की पल्सर काफी ज्यादा पॉपुलर मोटरसाइकिल है यह लगभग हर युवा को अपना दीवाना बना रखा है इसी को बरकरार रखते हुए बजाज ने 150 सीसी के सेगमेंट में एक और शानदार बाइक जोर दिया है जो बजाज पल्सर n150 है इसकी प्राइस 1,17,134 /- रुपए रखी गई है(एक्स शोरूम दिल्ली)
बजाज पल्सर n150लुक
बात करें बजाज मोटर्स की अपने पल्सर के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है एवं बजाज की ओर से आने वाली हर एक मॉडल की लुक काफी ज्यादा यूनिक और अट्रैक्टिव होती है वही बात करें इस बजाज पल्सर n150 की तो इसका लुक कुछ हद तक बजाज पल्सर n160 से मिलती है
बजाज पल्सर n150 में फ्यूचर स्टिक हेड लैंप डिजाइन देखने को मिलती है इसके बीचो-बीच एलइडी प्रोजेक्ट है वहीं इसके दोनों साइड एलइडी डीआरएल देखने को मिलता है इसके साथ ही इसमें सेमी डिजिटल कंसोल लगा हुआ है
इस शानदार बाइक बजाज पल्सर n150 में 17 इंच के एलॉय व्हील देखने को मिलती है
2024 Bajaj Pulsar N150 Features
Bajaj Pulsar N150 Specifications | Details |
---|---|
Starting Price | Rs 1.18 Lakh (Ex-showroom) |
Variant | 1 variant |
Colors | 2 – Pearl Metallic White, Ebony Black |
Engine | 149.68cc bs6-2.0, 14.5 PS power, 13.5 Nm torque |
Brakes | Disc front, Drum rear (ABS available) |
Weight | 145 kg |
Fuel Tank Capacity | 14 L |
Mileage | 48 kmpl |
Suspension | Telescopic fork (front), Monoshock (rear) |
Ground Clearance | 165mm |
Tyres | Front: 90-section, Rear: 120-section, Tubeless |
Seat Height | 790mm |
Instrument Console | Fully digital with smartphone connectivity |
Key Features | USB charging socket, Bajaj Ride Connect app |
Rivals | Yamaha FZ-S V3, Yamaha FZ-Fi V3, TVS Apache RTR 160 2V, Hero Xtreme 160R |
बजाज की ओर से आने वाली नई बजाज पल्सर n150 में कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर जोड़ा गया है जो अब तक की सबसे बेस्ट अपग्रेड मानी जाती है
साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी एवं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से अपने डिस्प्ले कॉल अलर्ट सिस्टम इसके अलावा फोन बैटरी एवं रीडिंग स्विच कब पर एक बटन उपयोग करके कॉल एक्सेप्ट या कट कर सकते हैं
साथ ही इसके अलावा डिजिटल कंट्रोल पर आपको आरपीएम मीटर गैर पोजीशन सर्विस इंडिकेटर स्टैंड अलर्ट समय देखने के लिए घड़ी जैसी स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिलती है अपडेटेड पल्सर एनएस 150 के लिए बुकिंग अधिकारी पर शुरू हो गई है जिसके बुकिंग आप डीलरशिप पर जाकर बड़ी आसानी से कर सकते हैं
2024 Bajaj Pulsar N150 Price
बजाज की ओर से आने वाली नई बजाज पल्सर n150 भारतीय बाजार में 1,17,677 रुपए एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है जो की दो कलर विकल्प ब्लैक व्हाइट में देखने को मिलती है
बजाज पल्सर इस प्राइस रेंज की सेगमेंट में एक बेहतरीन बाइक होने वाली है जिसकी टक्कर सीधे तौर पर कई बड़ी कंपनियां के साथ होने वाली है
इस प्राइस रेंज में या बाइक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है हालांकि इसका लुक पल्सर n160 से मिलता जुलता है
2024 Bajaj Pulsar N150 Engine
150 अपडेट के बाद 149.6 CC सिंगल सिलेंडर और कॉल इंजन देखने को मिलता है जो की 8,500 RPM पर 14.5BPH एवं 6,000 RPM 13.5 NM कटोर्क जनरेट करती है साथ ही या इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलती है
बजाज पल्सर n150 में सिंगल चैनल एब्स के साथ साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलता है इस बाइक के साथ 155 किलोमीटर की टॉप स्पीड के शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलता है
वही साथ में इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फॉक्स और रेयर में ट्विन शौक अब्जॉर्ब देखने को मिलता है
2024 Bajaj Pulsar N150 Brakes
बजाज के शानदार बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम के लिए आगे की ओर टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉक्स वही पीछे की तरफ ड्यूल रियर सस्पेंशन देखने को मिलता है जो कि इसके ब्रेक के कार्य के लिए अग्रसर होता है साथ ही इसमें ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे की ओर 260mm डिस्क एवं पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है
Bajaj Pulsar N150 Rivals
भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में काफी सारी बाइक जो मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है ऐसे में बजाज के Bajaj Pulsar N150 को काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी अपनी पकड़ बनाने के लिए
और इस सफर में इसकी डायरेक्ट टक्कर होने वाली है इस सेगमेंट की बेहतरीन बाइक Yamaha FZ-S V3, Yamaha FZ-Fi V3, TVS Apache RTR 160 2V, Hero Xtreme 160R