Yamaha RX 100 की हो रही है जबर्दस्त वापसी

Yamaha RX 100 की हो रही है जबर्दस्त वापसी 

भारत में बहुत जल्द यामाहा आरएक्स 100 को लॉन्च करने जा रही है।

जिसकी पुष्टि यामाहा इंडिया के अध्यक्ष आइशिन चिहाना ने किया है।

यामाहा आरएक्स 100 एक समय में भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल रह चुकी है।

इसे बंद करने का एकमात्र कारण इसके दो स्टॉक इंजन बताया जाता है

लेकिन कंपनी इसे अब आधुनिक इंजन के साथ भारतीय बाजार में बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। 

यामाहा आरएक्स 100 के साथ दो स्टॉक कार्बोरेटेड 100cc इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा था

इसे ईंधन इंजेक्शन के साथ चार स्टॉक लेआउट में लॉन्च की जाने की संभावना है।

यामाहा आरएक्स 100 में अब 125cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल की जाने की संभावना है।

यामाहा आरएक्स 100 को संभवत साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

इसकी कीमत 1.40 लाख रुपए से 1.50 लख रुपए की अनुमानित कीमत पर लांच किया जा सकता है।

ऐसे ही Bike & Car की ख़बर के लिए हम से जुड़े